Header Ads

खौफ़नाक खण्डहर: एक डायन की प्रेम कहानी (LOVE STORY of a Dayan (6)

 कहानी का छठा पाठ 

अगली सुबह होते ही मुखिया ,जी  और कुछ गांव के लोग भी मुखिया जी के साथ जाते है और मुखिया जी की जीप में  बैठे जाते है। ज्यादा दूर नहीं होता दूसरा गांव तो सब जल्दी  मदिर पहुच जाते है मदिर में पड़ित जी से मिलते है। और मुखिया जी सारी समास्या बता देते है।  पड़ित जी अपनी दोनों आँखे बंद कर के दयान लगते है और  बोलते है। 

गौर समस्या हो गयी। बहुत क्रोध में है किसी को नहीं छोड़गी यह आप सब ने क्या किया फिर उठ  के आदर चले जाते है और अपना पूजा पाठ की  सामग्री ले कर मुखिया जी से कहते है जल्दी चलो अपने बहुत बड़ा काम हो जाएगा आज अमावस्या की रात है उसकी शक्ति  ज्यादा हो जाएगी । गांव को नस्ट कर देगी वो अपने प्यार का बदला ले के ही मानेगी।  मुखिया जी घबराते बोलते हैं कुछ तो करो इस का कोई तो उपाय होगा पड़ित जी 

पड़ित जी कहते आपके गांव में एक बुरी आत्मा का साया है। पुरे गांव को विनाश कर देगी  अपने मालिया के प्रेमी को मर के बहुत बड़ा अन्य किया मालिया बहुत शक्तिशाली है। आपके पुरे गांव को  ख़त्म कर देगी पडित जी कहते है  उसको दूर करने के लिए गांव में हवन करना होगा। अब चलते है रात से पहले गांव पहुचना होगा  पड़ित जी हवन के सारे सामने ले के चलते है। और मुखिया जी से कहते है जितनी जल्दी चले सकते है उतनी जल्दी गांव पहुचाओ पड़ित जी आसान रास्ता देखते है। और गाड़ी वाली से कहते है 

और शाम होने से पहले पहुचे जाते है। जल्दी से गाड़ी से उतर के पडित जी मुखिया जी के घर पर पड़ित जी हवन करने का सामने ले कर तैयारी करने लगते है। रात होने से पहले यह हवन करना बहुत जरुरी है। तुम सब ने बहुत बड़ी गलती की है  दोनों को मर के फिर पडित  जी जल्दी से कार्य करने लगते है। और कहते है जब तक हवन समाप्त  ना  हो जब तक कोई अपने जगह से नहीं उठेगा 

पडित जी पूजा शुरू कर देते है। पड़ित जी  मात्रृ पढ़ने लगते है। हवन अच्छे से हो रहा था तभी अचानक से बहुत तेज तूफान होने लगता है। और हवन बुझने लगता है। और पडित जी कहते बहुत बड़ा अपशगुन हो गया। और पडित जी को हवा से गिरा देते है। पडित जी से मालिया कहती है तुम यहां से चले जाओ मेरा बदला गांव वालो से आगे बीचे में आया तो तू भी मर जाओगे । 

पडित जी यह सुन के भागने लगता है। मुखिया जी कहते है पडित जी कुछ करो पर पड़ित जी किसी की नहीं सुनते भागने  लगता है।  मालिया बहुत अच्छी होती है वो हर किसी को नहीं मरती बस जिन लोगो ने मालिया के प्रेमी को मर था। वो बदला ले कर रही रहेगी  और उस टाइम सब एक थे मरने के लिए तो मालिया गांव के लोगो को ही छोड़गी। 

रात होने लगती है अमावस्या भी होने लगी मालिया की शक्ति और हो जाती है मालिया का कोई कुछ नहीं बिगड़े सकता मालिया अपनी शक्ति से सब गांव के लोगो को तड़पा -तड़पा के मरने लगती है। गांव वाले कुछ नहीं कर सकते गांव के किसी भी इंसान को नहीं छोड़ती गांव को वीरान बना देती है। 

अब आगे 

मालिया ने अपने प्रेमी का बदला  ले लिया पुरे गांव को खत्म कर दिया  अब उस गांव में कोई  नहीं रहता अब मालिया अपने युवराज को अपना बना चाहती है। मालिया युवराज को अपने बना चाहती है। मालिया हवेली के गुप्त रास्ते में जाती है। अब देखते मालिया आदर क्या करती है यह आपको कहानी के सातवें पाठ में पता चलेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

If you have any doubts, Please let me know

Blogger द्वारा संचालित.