Header Ads

Success motivational thoughts in hindi

आशा करते हैं की आप इन मोटिवेशनल कोट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे और इनसे खुद को और दूसरों को प्रेरित करेंगे। इन कोट्स से आपको जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जिनकी सहायता से आप सक्सेस के करीब पहुँच सकते हैं। खुद को इतना Perfect बनाओ की जिसने भी आपको ठुकराया है वह आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए। 

कुछ भी नया करने में 

संकोच मत करो…

ये मत सोचो हार होगी, 

हार तो कभी नही होती,

या तो जीत मिलेगी या फिर सीख।

"सौभाग्य भी उसी को मिलता है, जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है।" "आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है ।" "काफिला भी तेरे पीछे होगा, तू अकेले चलना शुरू कर तो सही।" "बड़ी कामयाबी पाने के लिए छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है।"

आज के समय में भाग दौड़ भारी दुनिया में कौन अपना है किसी के पास टाइम नहीं है। सब अपने काम में बिजी है। कोरोना काल में  दुःख तकलीफ का सामना किया उस को ले कर आज के दुनिया पैसे के बीचे भागने लगी है। मेरा माना है की किसी को सुधार ने से पहले अपने आपको सही कर 

अब अपने आपको सही कैसे कर जाने 

1. अपने मुस्कुराते चहेरे की एक अच्छी सी सेल्फी लीजिए और अपने फ़ोन के वॉलपेपर पर लगा दीजिए ,जिसे आप रोज देख सकें ,इससे आपका डिप्रेशन काफी हद तक कम होगा। 

2. रोजाना कम से कम 30 मिनट तक व्यायाम करो ,ये आपके इम्यून सिस्टम को देहतर बनाएगा            

3. अश्लील वीडियो देखकर हस्थमैथुन कभी मत  करना , ये आपको 2,3 मिनट का सुख देता है लेकिन आपकी जिंदगी नर्क बना देता है ,ये आपको विवाह के बाद पता चलेगा। 

4. कम से कम 6 घण्टे और ज्यादा से ज्यादा या कम आपको अवसाद (डिप्रेशन )की और ले जाएगा। 

5. अपने माता -पिता के साथ वक्त बिताए ,ताकि इनके जाने के बाद आपको अफ़सोस न हो की मै अपने माता -पिता को अपना समय तक नहीं दे सका। 

6. अपना एक साल को गोल बनाइये खुद से कहिये की जो आपको करना है उस पर दयान दे और अपने आप से कहे की चाहे कुछ भी हो अब इस नहीं छोड़ना। 

7. हमेशा कोई ना कोई बुक पढ़ाए करते रहे ऐसे आप 6 महीने करते हो तो आपको इस का रिजल्ट मिले जाएगा। 

8. अपनी आदत को बदलने के लिए महान लोगो से सीखिए उनके बारे में जाने और पढ़ाए उनके मागदर्शन का पालन कीजिए फिर देखिये आपको सफल होने को कोई नहीं रोक सकता 

उम्मीद है आपको ये सभी बातें समझ आयी होगी इन्हे आपको इस साल के ख़त्म होने से पहले अपने में लागू करना है ,फिर देखिए आपका नया साल कितना अच्छा जाता है। 








 

कोई टिप्पणी नहीं

If you have any doubts, Please let me know

Blogger द्वारा संचालित.